कोरोना वायरस संक्रमित विश्व के पहले कुत्ते की मौत

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पोमेरेनियन नस्ल के 17 वर्ष के कुत्ते को वायरस संक्रमण के चलते 26 फरवरी को कोरोना वायरस उपचार के लिए पृथक केंद्र में भर्ती कराया गया था और शनिवार को ही वायरस मुक्त होकर घर वापस आया था और सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई।


आमतौर पर इस प्रजाति के कुत्ते की आयु 12 से 16 वर्ष के बीच होती है । इस लिहाज से यह कुत्ता ‘काफी बूढ़ा’ माना जा रहा है।


कुत्ते की मालकिन भी कोविड-19 से पीड़ति थी और यह भी उसकी वजह से ही वह वायरस की चपेट में आया था।


हांगकांग कृषि,मत्सय पालन और संरक्षण विभाग ने कुत्ते की मालिकन का हवाला देते हुए कहा है कि  वह कुत्ते की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थी।


रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते की फरवरी में जब जांच की गई थी तो वह कोरोना वायरस सकारात्मक पाया गया था किंतु उपचार के बाद जब उसकी 12 और 13 मार्च को परीक्षण किया गया तो उसमें वायरस नहीं मिला इसके बाद शनिवार 14 मार्च को कुत्ते को घर भेज दिया गया और 16 मार्च सोमवार को उसकी मौत हो गई।


कुत्ते की 60 वर्षीय मालिकन को कोरोना वायरस संक्रमित होने पर 25 फरवरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वायरस से उबरने के बाद वह आठ मार्च को घर आ गई थी । महिला के कुछ नजदीकी भी इस वायरस से पीड़ति हैं।