COVID-19: राजस्‍थान में 3 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू

जयपुर. कोरोना (Corona) वायरस देश भर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अब राजस्‍थान में तीन लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है. जानकारी के अनुसार तीन लोग जो पॉजिटिव पाए गए हैं वे एक ही परिवार के हैं और ये परिवार झुंझुनू में रहता है जो 8 मार्च को ही इटली से लौटा है. इनमें कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए सैंपल मंगलवार को जयपुर भेजे गए थे, जो गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए.

एक किलोमीटर तक लगाया कर्फ्यू
तीनों व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्‍हें झुंझूनु से जयपुर आया गया है. इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं इस परिवार के घर की एक किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू लगा दिया गया है. लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है.

पूरे प्रदेश में धारा 144



वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान पूरे सूबे में धारा 144 लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पूरे प्रदेश में किसी भी जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी.